Life Style

वीडियो के जरिए हल्द्वानी के डॉक्टर पांडे छात्रों को बता रहे है एग्जाम फोबिया से लड़ने का उपाय

हल्द्वानी: बोर्ड परीक्षाओं का दौर शुरू हो गया है। 10वी और 12वी के छात्र परीक्षा देने के लिए तैयार है। छात्रों ने साल भर पढ़ाई तो की होती है लेकिन परीक्षाओं से पहले उन्हें डर सताने लगता है। इस डर को एग्जाम फोबिया कहा जाता है। इसमें छात्र को कई बार बुखार का सामना भी करना पड़ता है। हल्द्वानी साहस होम्योपैथिक के डॉक्टर एनसी पांडे ने बच्चों को एग्जाम फोबिया से दूर रहने की टिप्स दी। डॉक्टर पांडे के अनुसार परीक्षाओं से पहले बच्चे इतने डर जाते है कि वो याद की हुई चीजे भूल जाते है। उन्होंने इस फॉबिया से लड़ने के लिए छात्रों के लिए होम्योपैथिक दवाएं बताई।

  • Aconitum NapelluS 30CH (2-5 बूंद दिन में तीन बार)
  • Bio Com 24 (4 टेबलेट दिन में 3-6 बार)

https://youtu.be/85yfAXiytwI

To Top