National News

सीएम योगी का सपा नेता को करार जवाब , यह बंदर ही भ्रष्टाचार रूपी लंका को जलाएगा

लखनऊ : 20 मार्च 2018:  उत्तर प्रदेश में हल ही में दो बड़े घटनाक्रम हुए हैं । पहला गोरखपुर फूलपुर उपचुनाव जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ की गोरखपुर सीट को भाजपा करीब ३ दशक बाद हार गयी ,इसके आलावा हाल ही में योगी सरकार ने अपना एक साल पूरा कर लिया इन्ही दो मसलों को लेकर योगी सरकार विपक्षियों के निशाने पर हैं ।

योगी आदित्यनाथ सरकार के उत्तर प्रदेश में एक वर्ष का कार्यकाल पूरा करने पर समाजवादी पार्टी के नेता आनंद भदौरिया ने ट्वीट कर कहा था जंगल वालों ने शेर की जगह बंदर को राजा चुना। आनंद भदौरिया लोकसभा 2014 के चुनाव में लखीमपुर खीरी के धौरहरा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी थे। वह अखिलेश यादव की ब्रिगेड के खास सदस्य हैं, जिनको मुलायम सिंह यादव ने पार्टी से बाहर कर दिया था।

प्रदेश की योगी सरकार कल अपने कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर लखनऊ लोकभवन में ‘एक साल नई मिसाल’ कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के नेता आनंद भदौरिया के बंदर वाले ट्वीट का जवाब दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस तरीके से एक बानर ने लंका को जलाकर राख कर दिया था, उसी तरह यह बानर भ्रष्टाचार रूपी लंका को जलाकर राख कर देगा। उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोगों को अब बंदर से डर लगता है, लेकिन एक बंदर ने रावण की लंका जलाई थी।

 योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार को विरासत में खजाना खाली मिला था। कर्मचारियों को वेतन देने तक की चुनौती थी। इससे प्रदेश में जंगलराज था तो अराजकता चरम पर थी। परिवारवाद, जातिवाद के साथ मत-मजहब के आधार पर समाज को बांटने की नीति लागू थी। राज्य की 1.21 लाख किमी सड़कें गड्ढे से भरी हुई थीं। बिजली में वीआईपी कल्चर लागू था और महज चार जिलों को ही ठीक से बिजली मिलती थी। किसान आत्महत्या कर रहा था। बैंक लोन देने को तैयार नहीं थे।उद्योगपति पलायन कर रहे थे। नई नौकरियों पर रोक लगी थीं। ऐसी परिस्थितियों में काम किसी चुनौती से कम नहीं था। बावजूद इसके उनकी सरकार ने प्रदेश को इन हालातों से मुक्त किया। किसान, नौजवान, गरीब और महिलाओं को केंद्र में रखकर कल्याणकारी कार्य किए व लोक कल्याण संकल्प पत्र के तमाम वादों को पूरा किया।
To Top