Sports News

टीम इंडिया का वो खिलाडी जिसकी थी 10 बीवियां और 88 बच्चे

नई दिल्ली : 27 मार्च 2018 : भारतीय क्रिकेट हमेशा से ही क्रिकेट को बेहतरीन खिलाड़ी देने के लिए जाना जाता है । हिन्दुस्तान में क्रिकेट को धर्म की तरह सम्मान दिया जाता है । इसलिए क्रिकेटर्स की पर्सनल लाइफ में उतना ही इंटरेस्ट होता है जितना की इन लोगों के खेल में और इसी कारण क्रिकेटरों से जुड़ी खबरें अक्सर इन्टरनेट पर वायरल होती रहती हैं । अब जिस क्रिकेटर के बारे में हम आपको बताने वाले हैं उसके बारे में आपने  शायद ही पहले कभी नहीं सुना होगा ।

https://youtu.be/7_ofBEsHJlM

 

ये कोई आम क्रिकेटर नहीं हैं, इन्हीं के एक इशारे पर पूरी क्रिकेट टीम का गठन हुआ था और इन्होने एक दो नहीं बल्कि पूरी 10 शादी की थीं । आपको बता दें इस महान क्रिकेटर के 88 बच्चे थे और ना जाने कितने ही अफेयर्स रहे थे।

हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि महाराज भूपेन्द्र सिंह हैं, भूपेन्द्र सिंह अनेक बार पूरी भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड लेकर गये थे और बाद में उन्हें कप्तान बनाया  गया था । लेकिन कप्तान बनने के बाद वो अपना पहला मैच नहीं खेल पाए थे क्योंकि उनकी तबियत खराब हो गयी थी । इसके बाद एक बार उन्होंने पूरी की पूरी ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम को भारत बुला लिया था और अपने ही घर के एक अंदर बने मैदान में मैच खेला था ।

 

महराज भूपेन्द्र सिंह के पास 30 रोल्स रॉयस कारें थीं और उनके पास एक ऐसा हीरे का हार भी था जो कभी दुनिया में दूसरा बना ही नहीं । महराजा की उम्र मात्र 47 साला थी जब उनका निधन हो गया था और उनके हरम में करीब 360 महिलाएं थीं जिनमें से मात्र 10 को उनकी महारानी का दर्जा दिया गया था। महाराज ने इतने बेटे और बेटियां पैदा किये थे कि आज उनका परिवार पूरे विश्व में फ़ैल चुका है ।

To Top