National News

अब बिना कार्ड के भी निकलेंगे एटीएम से पैसे

 

नई दिल्ली : भारत सरकार ने एक ऐसे एटीएम का प्रोटोटाइप तैयार कर लिया है, जिससे पैसे निकालने के लिए न एटीएम कार्ड की जरूरत होगी न ही किसी पासवर्ड की । यह एटीएम सौर ऊर्जा की मदद से चलेगा और इस एटीएम का इस्तेमाल आप सिर्फ अपने अंगूठे के बल पर कर सकेंगे। मतलब यह है कि इस एटीएम को यूज करने के लिए आपको सिर्फ बायोमैट्र‍िक की जरूरत होगी । अंगूठे के बल पर यह  एटीएम आपकी पहचान कर सकेगा ।

इस ATM से बिना कार्ड और पिन के निकाल सकेंगे पैसे, ऐसे करता है काम
इस प्रोटोटाइप के तैयार होने के बाद उन हिस्सों में एटीएम मशीन की सुविधा पहुंचाने में मदद मिलेगी, जहां पर अभी इन्हें लगा पाना काफी मुश्क‍िल होता है। यह सबसे ज्यादा उन इलाकों के लिए फायदेमंद होगा, जहां बिजली ठीक से पहुंच नहीं पाई है.केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय डॉक्टर हर्षवर्धन ने बुधवार को इस सौर एटीएम की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि सौर ऊर्जा से चलने वाले एटीएम के प्रोटोटाइप में देश के बड़े बैंको ने भी रुचि दिखाई है । भारतीय स्टेट बैंक समेत कई बड़े बैंकों ने इसमें रुचि दिखाई है। एसबीआई देश का सबसे बड़ा बैंक है. अगर एसबीआई इस एटीएम को लगाने का फैसला लेता है, तो इससे देश के काफी ज्यादा लोगों को फायदा मिलेगा ।

इस ATM से बिना कार्ड और पिन के निकाल सकेंगे पैसे, ऐसे करता है काम

मोदी सरकार ने सौर ऊर्जा से चलने वाले एटीएम के साथ-साथ कई और उपयोगी चीजें भी तैयार की हैं. सरकार ने बिजली की कमी से जूझ रहे इलाकों के लिए ऐसी वस्तुएं तैयार की हैं, जो सौर ऊर्जा से चलते हैं. उन्होंने सौर वॉटर प्यूरीफायर, सूर्यज्योति और सोलर जैकेट भी बनाया है । सरकार की तकफ से बनी यह चीजें यदि धरातल पर उतरती हैं तो आम जनता को खासा फायदा होगा ।
image credit : ajj tak

 

 

To Top