National News

चौंकाने वाला खुलासा: गर्भवती महिला की हत्या, दहेज सूटकेस में डाल नाली में फेंका शव

नई नई दिल्ली:सोशल मीडिया के जरिए आजकल कई लोगों की प्रेम कहानी शुरू होती है।चैटिंग- डेटिंग से शुरू हुआ ये सिलसिला जीने और मरने के वादे तक फेसबुक के सहारे पहुंचता। युवाओं के इस चीज से सचेत रहना चाहिए। युवाओं में नए-नए दोस्त बनाकर उनसे बात कना पसंद होता है। थोड़ी सी लापरवाही आपके परिवार को जिंदगीभर का गम दे सकती है। गाजियाबाद से आए एक मामले ने सभी को हैरान कर दिया है। पुलिस भी केस की गुथ्थी सुलजाने में चौंक गई है।

गाजियाबाद के कनवानी में मिले युवती के शव ने सनसनी मचा रखी है। हर किसी के जुबान पर इसी केस को लेकर बात चल रही है। पुलिस जांच में सामने आया कि युवती की 6 महीने शादी हुई। फेसबुक जरिए दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे थे।मृतक युवकी गर्भवती थी। ऐसे में इस केस ने डबल मर्डल रूप ले लिया है। युवती की पहचान उसके पायल से की गई, जिसके बाद युवती के घरवालों ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है, इसके बाद पुलिस ने युवती के पति को गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें कि ससुराल पक्ष पर दहेज औऱ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है, ऐसे में फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक माला ने सेल्समैन शिवम के साथ प्रेम विवाह किया था।दोनों की मुलाकात फेसबुक पर हुई। पति-पत्नी बिसरख में रहते थे। माला बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी। महिला के परिवार वालों ने उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी।

Image result for दहेज के सूटकेस में गर्भवती महिला का शव

मृतका की अपनी पति से दोस्ती 8 साल पहले फेसबुक पर हुई थी, जिस दौरान दोनों में प्यार गहरा होता गया, ऐसे में दोनों ने घर में शादी की बात की तो घऱवालों ने एतराज जताया, लेकिन बाद में  मान गये, ऐसे में दोनों ने 6 महीने पहले ही शादी की थी, लड़की 4 महीने की गर्भवती भी थी। मृतका के परिवार वालों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उनकी बेटी को तंग करते थे, ऐसे में उन्हें शक है कि ससुराल वालों ने ही उनकी बेटी की हत्या की है।

महिला को मारकर सूटकेस में छुपाया शव, सूटकेस में छुपाया शव

मृतका गाजियाबाद की रहने वाली थी, वो पिछले कई दिनों से लापता थी, जिसकी वजह से मायके वालों ने रिपोर्ट दर्ज कराई और फिर जब पुलिस ने छानबीन की तो उसकी मौत हो चुकी थी, ऐसे में पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है। साथ ही ससुराल वालों को भी रिमांड पर लिया है। यह घटना 7-9 अप्रैल के बीच में हुई, जिसने सबको हिला के रख दिया। बहरहाल, अभी इस मामले में यूपी पुलिस जांच कर रही है, जांच के बाद आरोपियों को कोर्ट में भी पेश किया जाएगा।

To Top