National News

सपा के बड़े नेता का बयान- मायावती प्रधानमंत्री तथा अखिलेश यादव यूपी के मुख्यमंत्री होंगे

लखनऊ : 20 मार्च 2018 : उत्तर प्रदेश में एकसाथ चुनावी मैदान में उतरे समाजवादी पार्टी तथा बहुजन समाज पार्टी इस सफलता को लंबे समय तक कायम रखने की योजना में हैं। उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव में सपा ने दोनों सीट जीती थी । इस बीच सपा के कद्दावर नेता राम गोविंद चौधरी ने अखिलेश यादव की जगह मायावती को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार मान लिया है।

लखनऊ में कल एक समारोह में समाजवादी पार्टी के विधानमंडल दल के नेता राम गोविंद चौधरी ने साफ कहा कि अब देश की अगली प्रधानमंत्री बहन मायावती होंगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अब बहुजन समाज पार्टी के साथ मैदान में उतरेगी। जिससे कि देश की सबसे बड़ी पार्टी होने के बाद केंद्र तथा प्रदेश में सरकार बनेगी। ऐसे में बहन मायावती देश की प्रधानमंत्री बनेंगी जबकि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे।

उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से दोनों सीट छीनने के बाद सपा और बसपा दोनों ही काफी खुश हैं। इनकी दोस्ती अब सियासी गलियारों में सुर्खियां हैं। दोनों चुनाव में जीत के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष मायावती के घर जाकर उनसे भेंट की। इनका यह मेल भविष्य में बड़े कदम की ओर इशारा कर रहा है। इस बीच समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और अखिलेश यादव के सबसे करीबी राम गोविंद चौधरी ने उन्हें नहीं बसपा मुखिया को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताया है जिसके बाद उत्तर प्रदेश की सियासत में हड़कंप मच गया है।

समाजवादी पार्टी की इस जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं में एक नई जान आ गई है। इसके साथ ही 2019 में भी सपा-बसपा के गठबंधन को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। अभी तक दोनों पार्टियों की तरफ से लोकसभा चुनावों में गठबंधन करने पर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। 2019 में दोनों पार्टियों के गठबंधन पर सपा नेता रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि मायावती तो असल में प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवार हैं।

 

To Top
Ad