Auto Tech

अब जियो ग्राहकों को करनी पड़ सकती है अपनी जेब ढीली !

Haldwani Live News

नई दिल्ली- भारतीय टेलिकॉम की दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो जिसने आते ही तहलका मचा दिया था। जियो की 4G फ्री इंटरनेट और कॉलिंग सेवा को लोग खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन यह सर्विस मार्च के बाद बंद हो सकती है। रिलायंस जियो इन्फोकॉम अप्रैल से ग्राहकों से नॉमिनल फीस चार्ज करना शरू कर देगी। अप्रैल से रिलायंस जियो एक ग्राहक पर 100-150 रुपए चार्ज कर सकती है। जियो ने पिछले साल 5 सितंबर को वेलकम ऑफर के तहत फ्री डाटा और वॉयस सर्विस लॉन्च की थी। रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो के पास फिलहाल 7.2 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक अपने यूजर बेस तय करने के लिए रिलायंस जियो मार्च-अप्रैल से ट्रायल बिलिंग शुरू कर सकती है। इसमें कस्टमर्स से कंपनी का प्लान सिलेक्ट करने के लिए कहा जा सकता है। रिलायंस जून तक फ्री सर्विस जारी रखना चाहती थी। लेकिन दबाव है। इसके चलते जियो फ्री सर्विस को जारी नहीं रखा जा सकता है।

 

न्यूज़ सोर्स- हिन्दीखबर

To Top