News

अमेरिका में बज रहा है उत्तराखण्ड के नाम का डंका

देहरादून- उत्तराखंड के छात्रों का बोलबाला पूरे देश के सामने आता रहा है। पढ़ाई से लेकर खेल के हर विभाग में मेधावी छात्रों ने प्रदेश की चमक को निखारा है। अब 15 वर्षीय  संस्कृति अमेरिका में उत्तराखण्ड को पहचान देंगी। संस्कृति  भटकोटी अमेरिका में 18 नवंबर से शुरू हुई वर्ल्ड स्कॉलर कप प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है। इस प्रतियोगिता में 50 देशों के करीब तीन हजार स्कूली छात्र-छात्राएं भाग ले रहे है। रिपार्ट के अनुसार प्रतियोगिता का उद्देश्य अलग-अलग संस्कृतियों से जुड़े स्कूली बच्चों को एक प्लेटफॉर्म देना है जिससे की वो अपनी रुचि लोगों के सामने प्रस्तृत कर सके। बता दें कि देहरादून निवासी संस्कृति अमेरिका में वर्तमान और भविष्य के मुद्दों पर विचार मंथन करेगी। प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 26 नवंबर तक अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी की इंटरनेशनल रिलेशन एसोसिएशन की ओर से किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार संस्कृति वर्ल्ड स्कॉलर कप टूर्नामेंट ऑफ चैंपियन राउंड के लिए आयोजक संस्था के आमंत्रण पर अमेरिका पहुंच चुकी है। इससे पहले संस्कृति वर्ल्ड स्कॉलर कप प्रतियोगिता के प्रारंभिक चरणों में राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली, गाजियाबाद, चंडीगढ़ और एशिया स्तर पर बैंकॉक में प्रतिभाग कर चुकी है। इन चरणों में संस्कृति ने 3 स्वर्ण, 9 रजत व 2 कांस्य पदक के साथ एक ट्रॉफी भी जीती है। आपको बता दें कि संस्कृति के पिता राहुल भटकोटी एविएशन सेक्टर में महाप्रबंधक और मां प्रियंका भटकोटी मैक्सफोर्ट स्कूल द्वारका (दिल्ली) में प्रधानाचार्य हैं। उनके दादा डॉ. डीएन भटकोटी डीएवी पीजी कॉलेज में राजनीतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष रह चुके हैं और वर्तमान में सामाजिक कार्यों से जुड़े हैं।

news source- hindikhabar

 

To Top
Ad