Editorial

अल्मोड़ा में हैट्रिक लगाएंगे मनोज तिवारी !

 अल्मोड़ा- उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगरी कहे जाने वाली अल्मोड़ा विधानसभा में इस बार रोचक मुकाबला होने की उम्मीद है। वहां की जनता के बीच में इस बात को लेकर चर्चा की है कि क्या कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी इस बार यहां से लगातार तीसरी बार जीतेंगे? मनोज तिवारी आज यहां अपने सर्मथको के साथ साथ इस सीट पर नामांकन दाखिल करेंगे। हरीश रावत  को कुमाऊं में भरोसा है कि वो यहां से अधिक से अधिक सीटें जीतेगें। अल्मोड़ा सीएम हरीश रावत का गृह जनपद भी है तो उन्हें सीएम पद के चेहरे के तौर पर कांग्रेस के उतारने का भी पार्टी को फायदा हो सकता है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है …..

मनोज तिवारी का युवा होना भी उनके पक्ष में जाता है और ज़िले के कई लोग उन्हें आने वाला सीएम पद का मज़बूत चेहरा भी बताते है क्योंकि कांग्रेस के कई मज़बूत उम्मीद नेता बागी होकर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इस बार मनोज तिवारी के खिलाफ फिर बीजेपी ने पिछली बार बीजेपी के टिकट पर यहां से हारे उम्मीदवार रघुनाथ सिंह चौहान  को अपना उम्मीदवार बनाया है। रघुनाथ सिंह चौहान यूपी में अल्मोड़ा वारामंडल सीट से बीजेपी के विधायक थे पर उत्तराखंड राज्य बनने के बाद वो अभी तक नहीं जीत पाए हैं। परिसीमन के बाद उन्हें एक बार कांग्रेस के कद्दावर नेता और वर्तमान में उत्तराखंड के स्पीकर का पद संभाल रहे गोविंद सिंह कुंजवाल के खिलाफ उनकी मर्जी के खिलाफ पार्टी ने उतारा जहां से वो हार गए। उसके बाद बीजेपी ने उन्हें वापस उनकी परंपरागत सीट से मैदान में उतारा है। इस बार पिछली बार टिकट ना मिलने से नाराज़ कैलाश शर्मा निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर यहां से लड़े थे और बीजेपी को अच्छा खासा नुकसान पहुंचाया था ।इस बार काफी मान मनौव्वल के बाद मान गए हैं पर देखना होगा कि क्या वो रघुनाथ सिंह चौहान को उत्तराखंड विधानसभा में पहली बार दस्तक देने में कितनी मदद करेंगे। शहरी सीट होने के साथ साथ ये सीट ग्रामीण क्षेत्रों से भी जुड़ी है तो दोनों क्षेत्रों के लोगों को साथ लेना आसान नहीं होगा। इस सीट पर मुस्लिम वोटरों की तादाद भी ठीकठाक है जो हार के अंतर में बड़ी भूमिका निभाएंगे। साथ ही ये सीट ब्राह्मण सीट मानी जाती है तो ये भी देखना होगा कि ठाकुरों का वोट सीएम के तौर पर हरीश रावत को पड़ेगा या विधायक के तौर पर रघुनाथ सिंह चौहान को। मनोज तिवारी का कहना है कि उन्होंने कोसी डैम बनाकर शहर की पानी की समस्या को समाप्त कर दिया है। अल्मोड़ा में मेडिकल कॉलेज की नींव रखी जा चुकी है इसके अलावा कई काम इस विधानसभा के विकास के लिए उनके द्वारा किए गए हैं। तो ये तो आने वाला समय ही बताएगा कि जनता उनके द्वारा किए गए कामों से कितना संतुष्ट है और उन्हें हैट्रिक बनाने का मौका देती है या नहीं?

 

 

hemraj

हेमराज चौहान , टीवी पत्रकार

 

 

 

 

To Top