Sports News

आईपीएल-10: दिल्ली ने पुणे को 97 रनों से हराया

नई दिल्ली– बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद घातक गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली ने पुणे को 97 रनों के करारी शिकस्त दी। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 205 रन बनाए। दिल्ली डेयरडेविल्‍स की ओर से संजू सैमसन ने 102 रन और क्रिस मॉरिस ने 9 गेंदों पर नाबाद 38 रन की पारी खेलकर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। इसके अलावा दिल्ली के लिए पंत ने 31 और बिलिंग ने 24 रन बनाए। पुणों को मैच से पहले ही बड़ा झटका चब लगा जब कप्तान स्टीव स्मिथ पेट खराब होने के कारण मैच से बाहर हो गए।पुणे सुपर जाइंट की कप्तानी अजिक्य रहाणे ने की।  206 रनों के जवाब में पुणे केवल  16.1 ओवर में 108 रनों पर ढेर हो गया। आईपीएल सीजन 10 में ये सबसे कम स्कोर है। दिल्‍ल्‍ली टीम ने ब्रेथवेट के स्‍थान पर कोरी एंडरसन को जगह दी जबकि पुणे टीम में स्मिथ की जगह डुप्‍लेसिस और क्रिश्चियन की जगह एडम जंपा शामिल किए गए थे। पुणे के लिए सबसे ज्यादा रन महंक अग्रवाल ने 20 रन बनाए। भारत के पूर्व बल्लेबाज एमएस धोनी एक बार फिर बल्ले से कमाल नहीं कर पाए और केवल 11 रन ही बनाए पाए। दिल्ली की ओर से गेंदबाजी में कप्तान जहीर और अमित मिश्रा ने 3-3 विकेट लिए। वही पैट कमिंस ने 2 विकेट लिए ।

To Top