Nainital-Haldwani News

आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होगा तब ही मिलेगा छात्रवृत्ति का लाभ

नैनीताल: ऑनलाइन भुगतान में  बड़ रहे भ्रष्टाचार को देखते हुए सरकार ने सभी छात्रवृत्ति और सरकारी अनुदान को आॅनलाइन बैंक खातों के माध्यम से दिया जाएंगा। इसके लिए खाताधारक  छात्र-छात्राओं को अपना आधार नम्बर अपने बैंक के खाते से लिंक कराना होगा तभी वो सुविधा के पा सकते है। जिलाधिकारी दीपक रावत ने गंभीरता से इस विषय की समीक्षा। डीएम ने इस बात पर जोर दिया कि जिले के हर छात्र के पास आधार हो और वो उसके बैंक खाते से लिंक हो। उन्होंने नाराजगी वयक्त करते हुए कहा कि अधार बनने की रफ्तार को बढ़ाना होगा। उन्होनें मुख्य शिक्षा अधिकारी के साथ ही आईटीआई, पाॅलिटेक्निक के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए कि जल्द ही छात्र-छात्रों के आधार लिंकेज बनवाने में मदद कर उसे बैंक से लिंक करवाए। डीएम ने बताया कि छात्रवृत्ति के आवेदन की आॅनलाइन तिथि बढाकर 31 अक्टूबर कर दी गयी है लिहाजा छात्र-छात्राओं के आवश्यक दस्तावेज 15 अक्टूबर तक जमा करते हुए आवेदन को आॅनलाइन कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी रघुनाथ लाल आर्य के अलावा हीरालाल गौतम, एके वर्मा, कमला जोशी, जानकी बिष्ट, डा0 एआर अंसारी आदि मौजूद थे।

To Top