National News

भारतेंदू हरिशचंद्र वार्ड नंबर 65: इन अहम मुद्दो को लेकर चुनावी मैदान पर उतरी निशी गुप्ता

लखनऊ:किशन सिंह:नगर निगम चुनाव का काउंट डाउन शुरू हो गया है। भारतेंदू हरिशचंद्र वार्ड नंबर 65 से सपा की तरफ से पार्षद प्रत्याशी निशी गुप्ता ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है। उनके पति प्रकाश गुप्ता पहले से ही बजरंगबली वार्ड 102 से प्रार्षद हैं। प्रार्षद प्रकाश गुप्ता ने साफ किया की जो कार्यशैली उनकी रही है वही उनकी पत्नि की भी रहेगी। उन्होंने कहा कि हम चाहते है कि हामरा वार्ड सबसे अलग रहकर अपनी छवि बनाए जहां पर नकारात्मतक तत्वों के लिए कोई जगह ना हो। उन्होंने कहा मैं बजरंगबली वार्ड 102 में यह करने में कामयाब तो रहा लेकिन इसकी सफलता के पीछे मेरे लोगों का सहयोग रहा है। लोगों का यही सहयोग हमें भारतेंदू हरिशचंद्र वार्ड नंबर 65 में भी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों ने मेरी कार्यशैली देखी है तभी मुझे सेवा करने के पांच साल भी दिए है। अब यही अवसर मेरी पत्नी को भारतेंदू हरिशचंद्र वार्ड नंबर 65 से चाहिए। उन्होंने साफ किया कि हम केवल विकास के मुद्दे पर बात करेंगे इसके अलावा हमारा चुनाव में उतरने का कोई लक्ष्य नहीं है। मेरा रिकॉर्ड खुली किताब की तरह है।

उन्होंने कहा कि सबसे पहले वार्ड में पानी की सप्लाई को ठीक किया जाएगा। सबसे ज्यादा परेशानी पानी को लेकर सामने आती है । पानी से लोगों की दिनचर्या शुरू होती है और इसका ठीक रहना बहुत आवश्यक है। वही बिजली की सूचारू व्यव्स्था की जाएगी।  स्कूल के बाहर मनचलों के खिलाफ हम तुंरत एक्शन लेंगे। शिक्षा के मंदिर में नशा व नकारात्मक घटनाओं के अंजाम देने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद जनता के सामने है हमें केवल उनके आर्शिवाद की जरूरत है। प्रार्षद प्रकाश गुप्ता ने कहा मुझे  उम्मीद है कि मेरे द्वारा किए अच्छे कामों का फल मेरी पत्नी निशी गुप्ता को भारतेंदू हरिशचंद्र वार्ड नंबर 65 से जरूर मिलेगा।

To Top