Life Style

गले के संक्रमण का तोड़ है इन दवाओं का सेवन ( वीडियो )

हल्द्वानी: बदलता मौसम हमारे शरीर के लिए हानिकारक होता है। अक्सर देखा जाता है कि मौसम बदलते ही तबीयत खराब होने का सिलसिला शुरू हो जाता है। बदलते मौसम में हमें अपने आप को संक्रमणों से भी बचाना होता है। मौसम बदलने के कारण गले का संक्रमण सबसे ज्यादा देखने को मिलता है। हल्द्वानी साहस क्लीनिक के डॉक्टर एनसी पांडे ने गले को इन्फैक्शन से दूर रखने के लिए होम्योपैथिक इलाज बताया। उन्होंने बताया कि इस मौसम में बुखार कई लोगों को अपनी चपेट में ले लेता है। इससे बचने के लिए उन्होंने कुछ दवाएं बताई। 

  • PHYTOLOCCA 30 ( 4-4 टेबलेट दिन में तीन बार )
  • KALI MUR.6X ( 4 टेबलेट)
  • FERRUM PHOS. 6X (4 टेबलेट )
  • TONSILAT ( 2 टेबलेट)

इन दवाओं का सेवन गुनगुने पानी के साथ करें

यह भी पढ़ें: बच्चों की हाइट बढ़ाने का रामबाण इलाज

 

To Top