News

उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव:55 सीटों पर चुनाव लड़ेगी ‘आप’

देहरादून। दिल्ली में रिकॉर्ड जीत हासिल कर सत्ता प्राप्त करने वाली आम आदमी पार्टी उत्तराखंड 2017 विधानसभा चुनाव में 55 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जिनमें 36 सीटें मैदानी और 19 सीटें पहाड़ी क्षेत्र की हैं। शनिवार आप के प्रदेश अध्यक्ष  चन्द्रशेखर भट्ट ने पत्रकारों से कहा कि विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी तैयार है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने मैदानी क्षेत्रों के साथ पहाडी इलाकों में अच्छी पहचान बनाई है और चुनाव में वो मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि हमारे पास कई अच्छ प्रत्याक्षी है लेकिन  पहाड़ों में संगठन और संसाधनों को लेकर कमी हमारे सामने बहुत बड़ी समस्या है। उन्होंने यह भी कहा कि संसाधनों को लेकर ही हमारे मन में झिझक जरूर है लेकिन इस सबके बावजूद हम अन्य पार्टियों के साथ डटकर मुकाबला करेंगे।पार्टी के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी तरह का मतभेद नहीं है। एक-दो लोगों के छोड़ने से पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ा है, हालांकि उन्होंने ये जरूर माना कि पुराने प्रदेश अध्यक्ष के पार्टी छोड़ने से पार्टी थोड़ा पीछे हुई थी।

अरविंद केजरीवाल की आप ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 67 जीतकर राजनीतिक किताब में हलचल मचा दी थी।उसके बाद पार्टी काफी आत्मविश्वास में नजर आ रही है लेकिन कुछ वक्त से विवाद से जुड़े रहने के कारण आप की खासा किरकिरी भी हुई है। लेकिन उत्तराखण्ड चुनाव का मैदान उनके लिए नया है और देखना दिलचस्प होगा कि आप विरोधियों को कितना टक्कर देती है।

To Top