CM Corner

उत्तराखण्ड की बारिश ने सीएम त्रिवेंद्र रावत को डराया

नैनीताल: सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने देर रात वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए आपदा की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने जनपद में आपदा संबंधी तैयारियां पूर्ण रखे और भूस्खलन से संबंधित अति संवेदनशील वैकल्पिक मार्ग चिन्हित कर लिये जायें। उन्होंने आपदा संबंधी कार्यो हेतु जिलों को 2-2 करोड़ रूपये की अतिरिक्त धनराशि देने के निर्देश भी दिये। सीएम  ने कहा कि आपदा संबंधी उपकरण खरीद लिये जायें साथ ही उन्होंने जिलाधिकारियों केा निर्देश दिये कि कन्ट्रोलरूम के साथ ही बाढ़ चैकियों की स्थापना कर लें तथा इनमें 24 घंटे कर्मचारियों की तैनाती भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि वर्षाकाल में सड़क रास्ते बंद होने की स्थिति में यात्रियों एवं स्थानीय लोगों के लिये आवास, खान-पान,परिवहन, डीजल पैट्रोल, कैरोसिन, दवाई आदि व्यवस्थायें तत्काल सुनिश्चित कर ली जायें। उन्होंने निर्देश दिये कि भूस्खलन संबंधित चिन्हित सड़क मार्गो के दोनों ओर जेसीबी तैनात कर ली जाय साथ ही एम्बूलेंस, के्रन आदि की व्यवस्था करनी भी सुनिश्चित करें। बाढ़, भूस्खलन वाले क्षेत्रों में विस्थापन हेतु जगह चिन्हित कर ली जाय ताकि बाढ़ व भूस्खलन के समय वहां रहरहे परिवारों आदि को तत्काल विस्थापित किया जा सके।

To Top