Uttarakhand News

उत्तराखण्ड बोर्ड: छात्राओं ने मारी बाजी, यहां देखे रिजल्ट

देहरादून: उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा के 10वीं और 12वीं के नतीजे आ गए है। इस बार फिर छात्राओं ने बाजी मारते हुए साबित किया है कि वो किसी से कम नहीं है। रुद्रप्रयाग की आयशा गौरी ने उत्तराखंड हाईस्कूल टॉप किया है। उनके 98.4 प्रतिशत नंबर आए है । इसके अलावा 12वीं टॉप  पौड़ी गढ़वाल के एसवीएमआईसी श्रीकोट गंगनाली इंटर कॉलेज के आदित्य घिल्डियाल ने 475 अंक के साथ 95 प्रतिशत लाकर उत्तराखंड टॉप किया। इस बार चुनाव के चलते बोर्ड ने देरी नतीजे घोषित किए है ।

उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट में हाईस्कूल में 68.76 फीसदी छात्र और 78.5 फीसदी छात्राएं और इंटर में 75.56 फीसदी लड़के और 87.07 फीसदी लड़कियां पास हुईं। हाईस्कूल में पिथौरागढ़ जिले के 80.08 फीसदी छात्रों और इंटर में बागेश्वर के 87.64 फीसदी छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण कर उत्तराखंड में टॉप किया है।हाईस्कूल परीक्षा परिणाम 73.67%, लड़के 68.76% व लड़कियां 78.51% पास हुई हैं। वहीं, इंटर में 78.89% कुल परीक्षा फल रहा जिसमे 75.56% लड़के व 82.07% लड़कियों ने परीक्षा पास की। लड़कियों ने फिर बाजी मारी है।

 

परीक्षा परिणाम देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in या results.gov.in पर जाए

To Top
Ad