Sports News

एक वीडियो के कारण पड़ गया 300 डॉलर का जुर्माना

नई दिल्ली– इंग्लैंड के बल्लेबाज केविन पीटरसन ,ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न और माइकल स्लेटर का नाम क्रिकेट की दुनिया में काफी बड़ा है। इस तीनों का नाम सुर्खियों में अकसर रिकॉर्ड तोड़ने के वजह आता रहा है लेकिन इस बार तीनों पुलिस के चालान के कारण खबर में आए है।  इन तीनों खिलाड़ियों का एक वीडियो सोशल मीडिया में आया जिसमें इन तीनों खिलाड़ियों ने यातायात नियम तोड़ा है। खबर के मुताबिक अनुसार कुछ दिन पहले शेन वार्न ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। ये वीडियो तीनों खिलाड़ी अपने फैंस के लिए लाइव शूट कर रहे थे।  4 मिनट के इस वीडियो में तीनों ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी। इस वीडियो को आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के बाद शूट किया गया था। हालांकि वीडियो में तीनों को वीडियो फुटेज के अंत में सीट बेल्ट लगाते दिखाया गया है। इस के बावजूद भी तस्मानिया पुलिस ने इन तीनों पर सीट बेल्ट नहीं लगाने के कारण 300 डॉलर का जुर्माना लगाया है। पुलिस ने कहा है कि तस्मानिया पुलिस वाहन चालकों को बताना चाहती है सीट बेल्ट आपके जीवन की सुरक्षा करता है यात्रियों को यात्रा के दौरान सीट बेल्ट लगाना चाहिए।

https://www.facebook.com/officialshanewarne/videos/982748298498591/

https://www.facebook.com/officialshanewarne/videos/982748298498591/

To Top