Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी के बेटे का नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलूरू में हुआ चयन , एक सीजन में ठोके तीन शतक

 

हल्द्वानी: उत्तराखण्ड के युवाओं की प्रतिभा हर वक्त सामने आती है। प्रतिभा तो हर किसी के अंदर होती है लेकिन उसे अपने परिश्रम से निखारने की जरूरत होती है जो हल्द्वानी के क्रिकेटर देवेंद्र कुंवर अच्छी तरह से जानते है।
राज्य को बीसीसीआई से मान्यता भी प्राप्त नहीं लेकिन देवेंद्र ने अपने परिश्रम से  क्रिकेट की पिच तक का सफर तय किया है।  देवेंद्र का चयन बेंगलूरू में स्थित नेशनल क्रिकट एकेडमी में चयन हुआ है। वो 24 जून से एक माह की ट्रेनिंग में शामिल होंगे। दिवेंद्र ने साल 2005 से अपने क्रिकेट की शुरूआत की।  उन्होंने कोच दान सिंह कंयाल और दान सिंह भंडारी के अंदर  शुरूआती कोचिंग की।देवेंद्र के पिता पान सिंह कुंवर बीएसएफ में सबूदार है।और औडिशा  तबादला होने के बाद वही चले गए। उन्होंने जिला और नेशनल स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया। जिसका फल उन्होंने 2014-2015 में मिला। उनका चयन ओडिशा की अंडर-19 टीम में हुआ।  उन्होंने अपने पहले सीजन में 450 रन बनाए और इसकी बदौलत उन्होंने ओडिशा की अंडर-23 टीम में चुना गया। अंडर-23 में वो कुछ खास नहीं कर सकें लेकिन देवेंद्र ने अपना परिश्रम छोड़ा नही शायद उन्होंने पता था कि फॉर्म का आना जाना लगा रहता है लेकिन लक्ष्य प्राप्ति परिश्रम से ही मिलेगी। साल 2016-2017 में हुई सीके नायडू अंडर-23 प्रतियोगिता में दाएं हाथ के इस मध्यक्रम बल्लेबाज ने  518 रन बनाए । इसमें तीन शतक भी शामिल है।  एक मैच में उन्होंने गोवा के खिलाफ 199 रनों की पारी खेली। देवेंद्र ने अपने दमदार प्रदर्शन के बदौलत ओडिशा की रणजी टी-20 टीम में भी जगह बनाई। देवेंद्र ने अपने परिश्रम की कहानी कुछ दिन पहले एक निजी अखबार को इंटरव्यू देकर बताई। उन्होंने बताया कि वो उनका अगला लक्ष्य रणजी में अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय टीम में जगह बनाने का है।

To Top