Life Style

कब्ज़ की बीमारी का होगा सफाया ( वीडियो टिप्स )

 

कब्ज रोग भोजन ठीक प्रकार से न पचने  से होता है। कब्ज एक प्रकार का ऐसा रोग है जो पाचनशक्ति के  ठीक प्रकार से कार्य न करने से होता है। इस रोग के होने पर शारीरिक व्यवस्था बिगड़ जाती है जिसके कारण पेट के कई रोग उत्पन्न हो जाते हैं। इस रोग के कारण शरीर में कार्य करने की क्षमता कम हो जाती है। इस रोग के कारण कई प्रकार के रोग उत्पन्न हो सकते हैं जैसे- पेट में दर्द, गैस बनना, सिर में दर्द, हाथ-पैरों में दर्द, अपच तथा बवासीर आदि।

हल्द्वानी साहस क्लीनिक के डॉक्टर एनसी पांडे कब्ज को दूर करने के लिए होम्योपैथिक दवाएं बताई जो काफी मददगार होंगी:

  • BRYONIA ALBA 30 (5-5 बूंदे सुबह- शाम)
  • BIO COM.4 ( 4 टेबलेट दिन में तीन बार)
  • BLOOUME NO.35 ( 2 टेबलेट दिन में तीन बार)

 

To Top