News

करण बिष्ट की छोटी पारी ने SRS क्रिकेट एकेडमी को दिलाई बड़ी जीत

हल्द्वानी: SRS क्रिकेट एकेडमी में चल रहे संत राम शर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट में SRS क्रिकेट एकेडमी ने एचसीसी पर 18 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत ने एसआरएस को नॉक आउट में जगह दी है। लीग मुकाबले में उसे हिमालयन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

एसआरएस की इस जीत में करण बिष्ट ने अहम रोल अदा किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी SRS क्रिकेट एकेडमी निर्धारित 20 ओवर में 163 रन बनाए। एसआरएस की ओर से बल्लेबाजी में प्रियांशु ने 48 , राहुल 32 और करण ने शानदार 31 रनों की पारी खेली। करण बिष्ट की 31 रनों की पारी के बदौलत ही टीम सम्मानजनक स्कोर पर पहुंच पाई थी। करण ने अपनी इस पारी में 3 चौके और 2 छक्के जमाए।

संत राम शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें दिन बंशी बिष्ट ( पूर्व प्रधान तल्ली हल्द्वानी व समाजसेवी) मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने टूर्नामेंट के आयोजक दिवस शर्मा को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में भी खेल को आगे बढ़ाने की जरूरत है और इस तरह के कार्यों में वो हमेशा अपनी भागीदारी पेश करेंगे। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के साथ परिचय किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

To Top