Uttarakhand News

कर्णप्रयाग में बसपा उम्मीदवार की सड़क हादसे में हुई मौत, अब 69 सीटों पर होगा चुनाव

कर्णप्रयाग- उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव को   एक सनसनी झटका लगा है।  कर्णप्रयाग से बसपा उम्मीदवार कुलदीप कनवासी की सड़क हादसे में मौत हो गई। खबर के मुताबिक बसपा उम्मीदवार गौचर से कर्णप्रयाग की ओर जा रहे थे तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर चटवापीपल के पास खाई में गिर गई। कार में सवार बसपा प्रत्याशी कुलदीप कनवासी की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। ये दुर्घटना रविवार रात्रि 7.30 बजे करीब हुई ।जानकारी के मुताबिक बसपा प्रत्यासी कुलदीप कनवासी कर्णप्रयाग से अपने घर गौचर जा रहे थे कि उनकी कार चटवापीपल के समीप खाई में जा गिरी जिसमे सुशान्त नथवाल (26)निवासी गौचर और मनीष कुमार(29)घायल हो गए, जबकि कुलदीप कनवासी को गम्भीर चोटें आई।सूचना पर पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंच कर रेसक्यू किया और घायलों को आपातकालीन 108 से अस्पताल पहुंचाया, जहां सीएचसी के डा राजीव शर्मा नें कुलदीप कनवासी को मृत घोषित कर दिया। बसपा उम्मीदवार की मौत के बाद उत्तराखण्ड विधानसभा चुनावअब 70 नहीं 69 सीटों पर ही चुनाव होंगे । कर्णप्रयाग विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी की दुर्घटना में मौत के कारण यहां चुनाव स्थगित हो गया है। कर्णप्रयाग सीट से चुनाव की तारीख का ऐलान बाद में किया जाएगा।

To Top