Uttarakhand News

कुमाऊं में 404 एलटी शिक्षकों का तबादला

नैनीताल, जागरण: आखिरकार चुनावी मैदान में जा रही सरकार के दबाव में शिक्षा विभाग ने तबादलों पर लगी रोक हटाते हुए एलटी शिक्षकों की तबादला सूची जारी कर दी है। शनिवार को प्रवक्ता तबादला सूची जारी करने की पूरी तैयारी हो चुकी है। जिन शिक्षकों के तबादले हुए हैं वे अप्रैल में नए विद्यालयों में ज्वाइनिंग देंगे।

हाल ही में शिक्षा विभाग ने अनुरोध के आधार पर तबादलों के लिए विभिन्न श्रेणी के शिक्षकों की काउंसलिंग की। कुमाऊं मंडल की काउंसलिंग जीआइसी नैनीताल में हुई। करीब एक हजार शिक्षकों को काउंसलिंग के बाद कॉलेज आवंटित किए, लेकिन इसी बीच शिक्षण कार्य व बोर्ड परीक्षा तैयारियां प्रभावित होने को आधार बनाते हुए शासन ने तबादलों पर रोक लगा दी। इसके बाद शिक्षक यूनियन ने सरकार पर दबाव बनाया तो सियासी वजहों से सरकार को हां करना पड़ा। शुक्रवार को अपर शिक्षा निदेशक कार्यालय से मंडल के 404 एलटी शिक्षकों के तबादला आदेश जारी कर दिए गए। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुषमा सिंह के हस्ताक्षरों के बाद सूची को विभागीय वेबसाइट में अपलोड कर दिया गया। विभागीय सूत्रों के अनुसार सूची में गंभीर बीमारी व दिव्यांग श्रेणी के 22, विधवा, तलाकशुदा व परित्यक्ता 13, पति-पत्नी श्रेणी के 17, पारस्परिक 20 तथा दुर्गम से सुगम में 332 शिक्षकों के नाम शामिल हैं। विभागीय सूत्रों का यहां तक कहना है कि सूची में शामिल शिक्षकों की बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन में ड्यूटी लगेगी तो वह उसके बाद नए विद्यालय में ज्वाइन करेंगे। तबादला प्रक्रिया संपन्न कराने में एडी दफ्तर के ललित उपाध्याय, राजेंद्र अधिकारी, संजय रौतेला तथा एसएसए नगर समन्वयक आलोक जोशी शामिल थे।

 

To Top
Ad