Sports News

कैफ के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दस हजार रन पूरे, सहवाग ने अपने ही अंदाज में दी बधाई

नई दिल्ली: भारतीय टीम को नेटवेस्ट 2002 में शानदार जीत दिलाने वाले मोहम्मद कैप ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 10000 रन पूरे कर लिए है। कैफ भारतीय टीम से लगभग 9 साल से बाहर है लेकिन वो नियमित रूप से रणजी क्रिकेट खेलते आए है। कैफ इस वर्ष रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ की नई टीम की कमान संभाल रहे है।  पहले ही मैच में त्रिपुरा के खिलाफ  खेलते हुए उन्होंने ये कामयाबी हासिल की।  कैफ की टीम ने जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। कैफ को दस हजार रन पूरे करने के लिए 26 रन की जरूरत थी और उन्होंने इस मैच में 27 रनों की पारी खेल कर ये उप्लब्धि हासिल की। कैफ के दस हजार रन पूरे करने के बाद भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने उन्हें सोशल मीडिया में बधाई संदेश दिए है। विरेंद्र सहवाग ने अपने ही अंदाज में कैफ को बधाई दी। सहवाग ने ट्विट करते हुए लिखा की दस हजार रन पूरे करने के लिए आपको बधाई। उसके बाद सहवाग ने लिखा कि आपने दस हजार में से 9 हजार रन तो दौड़कर पूरे किए होंगे,आपका दूसरा फेवरेट गेम पकड़म पकड़ाई है?

सहवाग अपने मजाक के लिए सोशल मीडिया में काफी विख्यात है। कैफ ने भी सहवाग के ट्विट का जवाब देते हुए मजाकिया ढंग में लिखा कि आपके जैसा खेलना आसान नही है। आपने 80 प्रतिशत रन चौके-छक्कों से बनाए और 300 भी छक्के से पूरा किया वो हर किसी के बस की बात नही है। 178 मैचों में कैफ 39.84 की औसत और 19 शतक की मदद से अभी तक 10001 रन बनाए। भारत के लिए कैफ में 125 वनडे खेले और इसमें उनके नाम 2 शतक की मदद से 2753 रन दर्ज हैं।  कैफ ने अपनी कप्तानी में भारत को 2000 में अंडर 19 वर्ल्ड कप में भी जीत दिलाई थी। कैफ 2003 विश्वकप में भी टीम का हिस्सा रहे थे।

To Top