Nainital-Haldwani News

कॉलेज में शिक्षक नहीं तो नैनीताल पॉलीटेक्निक के छात्रों ने डीएम से लगाई गुहार

नैनीताल:पंकज सिंह जीना: राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों ने 18 सितंबर के दिन भी शिक्षक ना होने का विरोध जारी रखा । सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थी इस सिलसिले में ज़िलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी से भी मिले। विद्यार्थियों द्वारा ज़िलाधिकारी नैनीताल को ज्ञापन सौंपा गया ,जिसमे उनके द्वारा अपने विभाग के लिये शिक्षकों की मांग की गयी।ज़िलाधिकारी महोदय द्वारा इस अवसर पर मौखिक आश्वासन दिया।गौरतलब है कि पॉलीटेक्निक नैनीताल में सिविल इंजीनियरिंग विभाग 2016-17 सत्र मात्र एक अध्यापक के सहारे चला रहा था।इसी के चलते पिछले सत्र में 22 विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम खराब हो गया था, और 9 विद्यार्थियों को प्रोन्नति अंक प्रदान हुए थे मार्च 2017 में एकमात्र शिक्षक के सेवानिवृत्त होने के बाद यहां एक भी अध्यापक नहीं है। विधायक संजीव आर्य ने भी इसी बाबत तकनीकी शिक्षा निदेशक को पत्र लिख कर राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल में शिक्षकों की मांग की है।

To Top
Ad