Life Style

खतरनाक साइनस की परेशानी से मिलेगी राहत ( वीडियो टिप्स )

हल्द्वानी: साइनस नाक का एक रोग है। आयुर्वेद में इसे प्रतिश्याय नाम से जाना जाता है। सर्दी के मौसम में नाक बंद होना, सिर में दर्द होना,आधे सिर में बहुत तेज दर्द होना, नाक से पानी गिरना इस रोग के लक्षण हैं। इसमें रोगी को हल्का बुखार, आंखों में पलकों के ऊपर या दोनों किनारों पर दर्द रहता है। हल्द्वानी साहस क्लीनिक के डॉक्टर एनसी पांडे ने बताया कि तनाव, निराशा के साथ ही चेहरे पर सूजन आ जाती है। इसके मरीज की नाक और गले में कफ जमता रहता है। इस रोग से ग्रसित व्यक्ति धूल और धुवां बर्दाश्त नहीं कर सकता। साइनस ही आगे चलकर अस्थमा, दमा जैसी गंभीर बीमारियों में भी बदल सकता है। इससे गंभीर संक्रमण हो सकता है।

 

 

उन्होंने साइनस की परेशानी से निजात दिलाने के लिए होम्योपैथिक दवा बताई-

  • KALI CARB.200 ( तीन डोज़ दस मिनट के अंतर में )
  • TEUCRIUM MARU VIRUM Q (8-8 ड्रॉप दिन में तीन बार )
  • LEMNA MINOR 30 (2-2 ड्रॉप दिन में तीन बार )
  • SINO CARE (2-2 ड्रॉप दिन में तीन बार )

यह भी पढ़ें- त्वचा संबधित परेशानी होगी दूर

To Top