News

गरीबों को मिलेगी छत,25 हजार घर बनाने की योजना:मुख्यमंत्री हरीश रावत

देहरादून। चुनावी हवा को अपनी ओर करने के लिए उत्तराखण्ड में काबिज कांग्रेस ने अपनी वोट प्राप्ति की राजनीति शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री हरीश रावत राज्य में गरीब परिवार के लिए 25 हजार नए घर बनाने का ऐलान किया है। वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों में सरकार बच्चों के शारीरिक विकास के लिए उन्हें दूध और अंडा देगी। सीएम ने भारत रत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी के जन्मदिन के अवसर से पहले इस घोषणा का ऐलान किया। सीएम रावत के अनुसार सरकार मलिन बस्तियों के निवासियों को जमीन का मालिकाना हक देगी। वही पिछली जाति और अल्पसंख्यकों महिलाओं को गैस चूल्हा देगी। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि केन्द्र सरकार की स्टार्ट अप योजना के अतर्गत राज्य के युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों और महिला मंगल दलों से प्राप्त स्थानीय उत्पादों की ब्रिकी से प्राप्त हुई राशि को पाच पआतिशत उन्हें ही दिया जाएगा। महिला मंगल दल के बैक में पांच हजार से खाते खोले जाएंगे। व्यावसायिक गतिविधियां शुरू करने के महिला स्वंय सहायता समूहों को 20 से 25 हजार तक का अनुदान दिया जाएगा।

To Top