Uttarakhand News

गांव में पहली बार पहुंची बस, भावुक आमा-बूबू बोले अब पैर में नहीं निकलेंगे छाले

उत्तरकाशी के चिन्यालीसौंण ब्लॉक के बडोगी गांव में पहली बार बस पहुंची। बस के गांव पहुंचने के बाद लोगों की आंखों में आसू थे। एक राहत थी कि गांव में रहने वाले आमा-बूब को अब पैदल नहीं चलना पड़ेगा।अब उनके पैरों में छाले नहीं पड़ेगे। इस गांव में शुक्रवार को पहली बार बस पहुंची।  बस के होर्न की आवाज लोगों के लिए सपना सच होने जैती थी। यह पल गांववालों के लिए किसी सपने के सच होने जैसा था। बस के गांव पहुंचते ही गांववाले ढ़ोल-दमाऊ लेकर जमा हो गए। लोगों ने नाचकर अपनी खुशी जाहिर की।
गांव की प्रधान गीता राणा ने बताया कि गांव तक बस आने से ग्रामीणों को काफी सुविधा मिलेगी। सड़क सुविधा होने बाद उन्हें उम्मीद है कि गांव में अब और भी बुनियादी सुविधाएं आएंगी। जहां पहले सड़क मार्ग तक आने में ग्रामीणों को तीन किमी पैदल रास्ता नापना पड़ता था। अब गांव को सड़क सुविधा मिलने के साथ बस आने से यह परेशानी दूर हो गई है।
To Top