Sports News

चैंपियंस ट्रॉफी का सरताज बना पाकिस्तान , भारत को 180 रनों से हराया

 

INDvsPAK: पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का शहंशाह बना पाक, टीम इंडिया की शर्मनाक हार

 

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल विराट कोहली के लिए बतौर कप्तान बुरे सपने की तरह गया। पाकिस्तान ने भारत को एकतऱफा मुकाबले में 180 रनों से धूल चटा दी। पाकिस्तान ने पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया।भारत ने पहले टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया जो गलत साबित हुआ। पाकिस्तान ने 50 ओवर में चार विकेट पर 338 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए  फखर जमान ने 106 गेंदों पर 12 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 114 रन बनाए। उन्होंने अजहर अली (59) के साथ पहले विकेट के लिए 128 रन की साझेदारी की। वहीं मोहम्मद हफीज (नाबाद 57), बाबर आजम (46) और इमाद वसीम (नाबाद 25) ने भी उपयोगी योगदान दिया।भारतीय टीम इसके जवाब में 30.3 ओवर में 158 रन पर ढेर हो गयी। भारत अगर 150 रन के पार पहुंच पाया तो उसका श्रेय हार्दिक पांड्या को जाता है जिन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होने से पहले 43 गेंदों पर चार चौकों और छह छक्कों की मदद से 76 रन बनाये थे।

मोहम्मद आमिर ने भारतीय पारी के पतन की कहानी लिखी। उन्होंने 16 रन देकर तीन विकेट लिये। हसन अली और शादाब खान ने दो-दो विकेट हासिल किये। आमिर ने भारत शीर्ष क्रम बुरी तरह लड़खड़ा दिया। जिसके बाद वो उभर भी नहीं पाया।

To Top