Sports News

चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान की धमकी , विराट की सेना को देंगे पटखनी

 

 

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के रिश्ते पिछले कुछ सालों से सुधरने की बजाय बिगडे है। इस खटास का असर खेल के मैदान पर भी दिखता है। भले ही मैच से पहले या मैच के दौरान दोनों ही टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे को छोटा साबित करने के लिए पूरा जोर लगा देते है। भारत और पाकिस्तान के बीच 4 जून को होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले का काउंटडाउन शुरू हो गया है। और मानसिक दवाब बनाने के लिए शब्दों का इस्तेमाल भी शुरू हो गया है।  पाकिस्तान  पूर्व कप्तान और  प्रमुख चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने दावा किया है कि इस बार पाकिस्तान इस बार भारत को हराएगा और ट्रॉफी पर भी कब्जा करेगा। पाकिस्तानी अखबार को इंटरव्यू देते हुए इंजमाम ने कहा, ‘पहले हम भारत को हराने के बारे मे ही सोच रहे थे लेकिन अब हम खिताब अपने नाम करना चाहते है। हमने दो बार भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में हराया है। बता दे कि 2004 और 2009 में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। वही भारत ने 2013 में पाकिस्तान को हराया था।  हमें भारत को हराने के साथ-साथ टूर्नामेंट भी जीतना है। इंजमाम ने आगे कहा कि पाकिस्तानी टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज दौर पर टीम को उसी के घर में 2-1 से टेस्ट सीरीज में हराया है। इससे चैम्पियंस ट्रॉफी में पाक टीम को कॉन्फीडेंस मिलेगा। गौरतलब है क्रिकेट वर्ल्ड कप में अजेय रही इंडिया टीम का रिकॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ कुछ खास नहीं रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैच खेले हैं, जिसमें भारत को 2 बार मुंह की खानी पड़ी है और 1 मैच में उसे जीत मिली है।

भारत कायम कर सकता है अनोखा रिकॉर्ड- पढ़ने के लिए अगली स्लाइड खोले

Pages: 1 2

To Top