Sports News

चैंपियंस ट्रॉफी: शाही अंदाज में विराट की टीम फाइनल में पहुंची

नई दिल्ली: स्पिनर केदार जाधव की शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजों के शानदार खेल की बदौलत भारत ने  बांग्लादेश को 59 गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर फाइनल में कदम रखा। फाइनल में भारत का मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा।भारत के 265 रनों का आसान लक्ष्य था और ऐसे में रोहित (129 गेंदों पर नाबाद 123 रन) अपनी असली फार्म में दिखे। उन्होंने शिखर धवन (46) के साथ पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और फिर कोहली (78 गेंदों पर नाबाद 96 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 178 रन की अटूट साझेदारी की। शीर्ष क्रम के इन तीनों बल्लेबाजों की शानदार पारियों से भारत ने 40.1 ओवर में एक विकेट पर 265 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।रोहित ने अपनी पारी में 15 चौके और एक छक्का जबकि कोहली ने 13 चौके लगाए। कोहली इस बीच सबसे कम पारियों में 8000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने। इससे पहले तमीम इकबाल (70) और मुशफिकर रहीम (61) ने तीसरे विकेट के लिए 123 रन जोड़कर बांग्लादेश को शुरुआती झटकों से उबारा। एजबेस्टन की सपाट पिच पर एक समय बांग्लादेश 300 रन तक पहुंचने की स्थिति में दिख रहा था लेकिन भारत ने शानदार वापसी करके उसे सात विकेट पर 264 रन ही बनाने दिए।

यह भी पढ़े:इस दवा से दूर हो जाएंगे आपके मस्से

कप्तान मशरेफी मुर्तजा ने 25 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए। जाधव ने भारत को वापसी दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने छह ओवर में 22 रन देकर तमीम और मुशफिकर के महत्वपूर्ण विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने 39 रन देकर दो, भुवनेश्वर कुमार ने 53 रन देकर दो और रविंद्र जडेजा ने 48 रन देकर एक विकेट लिया। जडेजा इससे चैंपियन्स टाफी में भारत की तरफ से सर्वाधिक 16 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। भारत फाइनल में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा जिसे उसने लीग चरण के अपने शुरुआती मैच में 124 रन से हराया था। पाकिस्तान ने बुधवार को पहले सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड को आठ विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। भारत नौवीं बार आईसीसी के किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है। बांग्लादेश ने भारत के सामने बड़ा लक्ष्य नहीं रखा था। धवन और रोहित ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़कर भारत को फिर से अच्छी शुरुआत दिलाई।

To Top