Life Style

छोटे कद का तोड़ है इन दवाओं का सेवन ( वीडियो टिप्स )

 

हल्द्वानी: छोटा कद होना एक श्राप की तरह लगता है। किसी व्यक्ति को पंसद नही है कि उसका कद छोटा रहे हर क्षेत्र हर प्रतियोगितायें में लंबाई ही देखी जाती है। जिसका असर हमारे जीवन पर गहरी छाप छोड़ जाता है। इसका प्रमुख कारण हमारा ख़ान पान और आनुवांशिकता की वजह से अक्सर आपकी लंबाई बहुत ही जल्दी बढ़ना कम हो जाती हैं और आप बोने रह जाते हैं। जो आपकी सुंदरता में बहुत बार खलल डालती हैं। सामान्य से कम लम्बाई होना बहुत से लोगों के लिए समस्या बन जाती है। लोग सोचते हैं कद किशोरावस्था में ही बढ़ता है।

साहस होम्योपैथिक क्लीनिक के डॉक्टर एनसी पांडे ने कुछ दवा बताई जिसका सेवन आपकी परेशानी को दूर करेगा-

  • SYPHILINUM 1M ( दिन में एक बार तीन डोज़ 10-10 मिनट के अंतर में)
  • HI TEX ( 2 टेबलेट दिन में तीन बार )
  • ACTH 30 ( 2-2 ड्रॉप दिन में दिन में तीन बार )
  • CALCAREA PHOS.6X  ( 4-4 टेबलेट दिन में तीन बार )

इन दवा का सेवन SYPHILINUM 1M लेने के तीन महीने बाद करना है।

  • BARTA CARB.1M ( दिन में एक बार तीन डोज़ 10-10 मिनट के अंतर में) 
  • THUJA 1M( दिन में एक बार तीन डोज़ 10-10 मिनट के अंतर में)
To Top