Auto Tech

जियो ग्राहकों के लिए जल्द आ सकती है नई खुशखबरी !!

Haldwani Live News

नई दिल्ली- भारतीय टेलीकॉम कंपनी ने जियो लाते ही टेलीकॉम क्षेत्र में तहलका मचा दिया था और अभी भी इसके नए यूजर्स जुड़ते जा रहे हैं। रिलायंस जियो ने चार महीनें में 7.24 करोड़ ग्राहक जोड़ने का रिकॉर्ड बना लिए हैं। कंपनी का दावा है कि यह आकड़े जियो को सबसे तेजी से बढ़ती हुई सेवा बनाते हैं।  अपने शुरुआती दिनों में जियो ने लगभग 6 लाख ग्राहक रोज जोड़े हैं। कंपनी का मानना है कि मार्च तक यह आंकड़ा 10 करोड़ के पार जा सकता है। मार्च 2017 तक अपनी फ्री सेवा देने वाली जियो कब से ग्राहकों से पैसे लेना शुरु करेगी इस जवाब पर कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मार्च के बाद भी जियो अपनी डेटा और कॉलिंग सर्विस फ्री दे सकता है।  रिलायंस जियो के रणनीतिक और आयोजना प्रमुख अंशुमान ठाकुर ने बताया, हमें हर दिन लाखों नए ग्राहक मिल रहे हैं और 31 दिसंबर तक हमारे ग्राहकों की संख्या 7.24 करोड़ को हो गई है। मगर, उन्होंने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया कि कंपनी अपनी सेवाओं के लिए कब से पैसे लेना शुरु करेगी।

कंपनी इस दौरान ये भी बताया कि जियो से एयरटेल नेटवर्क पर की जाने वाली फोन कॉल में ‘कॉल ड्रॉप’ की दर 175 कॉल प्रति हजार है। ट्राई के नियमों के हिसाब से हजार कॉल में से पांच से अधिक काल ड्रॉप नहीं होनी चाहिए। हाल ही में रिलायंस के ब्रॉडबैंड सेवा को लेकर खबर सामने आई थी कि मुंबई के कुछ साल ईलाकों में कंपनी ने अपनी इस सेवा को शुरु कर दिया है जिसमें ग्राहकों को तीन महीने तक फ्री हाई स्पीड डेटा दिया जा रहा है। इतना ही नहीं भारत में 4G इंटरनेट सेवाओं में क्रांति लाने के बाद रिलायंस जियो इंफोकॉम कंपनी सस्ती दरों पर अब फीचर फोन्स भी लेकर आने वाली है। ये फीचर फोन्स 4G-VoLTE तकनीक वाले होंगे जिसकी कीमत 1000 रुपए से भी कम बताई जा रही हैं। खबरों की मानें तो रिलायंस जियो इंफोकॉम इस साल की तिमाही में इन फीचर फोन्स को बाजार में उतार सकती है।

 

सोर्स -एजेंसी

To Top