Auto Tech

डाटा पैक को लेकर BSNL का नया धमाका

नई दिल्ली- जियो के लॉंच होने के बाद से भारतीय टेलीकॉम बाजार में सस्ते डाटा पैक लांच होने का सिलसिला रुक नही है। अपनी धाक को बाजार में मजबूत करने के लिए टेलीकॉम कम्पनिया ग्राहक को कम पैसों में अधिक सुविधाएं देने में जुटी है।   अब  बीएसएनल ने सिर्फ 36 रुपए में 1 जीबी इंटरनेट डेटा पैक देने की बात कही है। बीएसएनल के सहायक महाप्रबंधक सेल्‍स एवं मार्केटिंग अवधेश कुमार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक सरकारी टेलिकॉम कंपनी ने बाजार में उपलब्‍ध मौजूदा स्‍कीमों में अतिरिक्‍त डेटा ऑफर पेश किया है। अब ग्राहकों के पास दो एसटीवी है जिसमें 291 रुपए में आठ जीबी और 78 रुपए वाले एसटीवी में 2 जीबी डेटा दिया जाएगा। बीएसएनएल ने दावा किया कि यह ऑफर पूरे टेलिकॉम उद्योग में सबसे कम है। बीएसएनल ने बताया कि सबसे सस्‍ती दरों में इंटरनेट उपलब्‍ध कराए जाने का यह ऑफर 6 फरवरी से सारे बीएसएनल ग्राहकों के लिए उपलब्‍ध हो जाएगा। 

To Top