Uttarakhand News

डीएम दीपक रावत का हरिद्वार ट्रांसफर हुआ, दीपेंद्र चौधरी बने नैनीताल के नए डीएम

 

हल्द्वानी: उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल किए हैं । इसमे कुछ जिलों के जिलाधिकारी बदले गए हैं। नैनीताल के डीएम दीपक रावत का ट्रांसफर हो गया है। वो अब हरिद्वार की कमान संभाल जा रहे हैं। उनकी जगह दीपेंद्र चौधरी को नैनीताल का डीएम बनाया गया है।वो इससे पहले अपर सचिव प्राथमिक शिक्षा थे। दीपक रावत ने डीएम रहते नैनीताल के बेहतरीन कार्य किया।  इनके अलावा दस आईएएस अधिकारियों के विभाग में फेरबदल किया गया है।2008 बैच के आईएएस अफसर दीपेन्द्र कुमार चौधरी इससे पहले उत्तरकाशी के जिलाधिकारी भी रह चुके है। उन्होंने  सैनिक स्कूल घोड़ाखाल और फिर डी.एस.बी कॉलेज से पढ़ाई  की है।

  • उत्तराखंड में 19 आईएएस अफसरों के तबादले
  • दीपक रावत हरिद्वार के डीएम बने
  • सुशील कुमार पौड़ी के जिलाधिकारी बने
  • रविनाथ रमन प्रभारी सचिव विज्ञान प्रौद्योगिकी
  • बाल मयंक मिश्रा अपर सचिव राजस्व,दुग्ध विकास
  • आलोक शेखर तिवारी महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा
  • दीपेंद्र कुमार चौधरी जिलाधिकारी नैनीताल
  • आनंद स्वरूप अपर सचिव सहकारिता, पशुपालन
  • ललित मोहन रयाल अपर सचिव मुख्यमंत्री
  • मेहरबान सिंह अपर सचिव मुख्यमंत्री का प्रभार
  • जीबी ओली अपर सचिव मुख्यमंत्री एवं स्टाफ आफिसर
  • उमाकांत पंवार प्रमुख सचिव नियोजन एवं आईटी
  • आर मीनाक्षी सचिव सहकारिता दुग्ध एवं दुग्ध विकास
  • विनोद शर्मा सचिव सूचना एवं महानिदेशक
  • शैलश बगोली प्रभारी सचिव सामान्य प्रशासन से अवमुक्त
  • शैलेश बगोली के पास शेष विभाग यथावत रहेंगे
  • विजय कुमार ढ़ौडियाल प्रभारी सचिव सामान्य प्रशासन
  • चंद्रशेखर भट्ट प्रभारी सचिव विद्यालयी शिक्षा प्रौढ़
  • रमन रविनाथ प्रभारी सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
  • एसए मुरूगेशन जिलाधिकारी देहरादून बनाए गए
  • इंदुधर अपर सचिव शासन
  • सोनिका जिलाधिकारी टिहरी बनी
To Top