Uttarakhand News

डीएम मंगलेश घिलेडियाल के काम से प्रभावित हुए पीएम मोदी, दी गई नई जिम्मेदारी

नैनीताल:रुद्रप्रयाग जिले के डीएम मंगलेश घिलेडियाल की समाज से जुड़ी कार्यशैली पूरे राज्य में विख्यात है। उनके कामों की चर्चा पूरे देश में होती है जिस तरफ सरकार का ध्यान भी अक्सर जाता है। दिल्ली में संपन्न हुई एक बैठक में  केदारनाथ में चल रहे कामों को लेकर चर्चा की गई है। इस बैठक में बीजेपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ साथ सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और रुद्प्रयाग के डीएम मंगलेश घिल्डियाल शामिल होने की खबर है।बैठक में केदारनाथ में चल रहे कामों की हर रिपोर्ट पर नजर रखने की जिम्मेदारी मंगलेश घिल्डियाल को सौंपी गई है। डीएम मंगलेश पिछले कुछ वक्त में अपने कामों को लेकर चर्चा में रहे है। जिले में स्कूल में अध्यापक ना होने पर उनकी पत्नी अध्यापक की कमी को पूरा कर रही हैं। डीएम मंगलेश घिलेडियाल का उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव के बाद बागेश्वर से तबादला किया गया था तो जनता विरोध पर उतर आई थी।

डीएम मंगलेश घिलेडियाल को मिली यह जिम्मेदारियां- अगली स्लाइड पर पढ़ें

To Top
Ad