National News

देश में बंद हुए 500 और 1000 के नोट

नई दिल्ली: केन्द्र सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए 500 और 1000 के नोट को बंद कर दिए है। 9 नंवबर से 500 और 1000 के नोट पूरी तरह से बंद हो जाएंगे और केवल कागज के टुकड़े रहेंगे। मोदी सरकार के इस कदम के पीछे काला धन और बड़े नोटो की हो रही कालाबाजारी को माना जा रहा है। राष्ट्र को दिए संबोधन के जरिए  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात की जानकारी दी। इसके साथ ही लोग 500-1000 के नोट 10 नवंबर से 30 दिसबंर तक बैंक या डाकघर से बदल सकते है। इसके लिए आपको अपनी पहचान का प्रूफ देना होगा। 9 नवंबर यानी बुधवार को देश भर के सभी बैंक बंद रहने के साथ 9-10 नवंबर को एटीएम भी काम नही करेंगे।

सरकार के अहम फैसले-

1- 31 मार्च 2017 तक घोषणा पत्र के साथ लोग RBI में पुराने नोट जमा कर सकते है।

2-ऑनलाइन बैकिंग में कोई बदलाव नही हुए है।

3- एटीएम से 24 नवंबर तक केवल 2 हजार रुपए ही निकलेंगे और आप केवल 4 हजार रुपए तक ही नोट बदल सकते है।

4- अब 500 और 2000 के नोटों का होगा आंगमन।

5-इसी तरह 72 घंटों तक रेलवे के टिकट बुकिंग काउंटर, सरकारी बसों के टिकट बुकिंग काउंटर और हवाई अड्डों पर भी केवल टिकट खरीदने के लिए पुराने नोट मान्य होंगे।

6-11 नवंबर की रात्रि 12 बजे तक सभी सरकारी अस्पतालों में पुराने 500 के नोट भुगतान के लिए स्वीकार किए जाएंगे।

7-सार्वजनिक क्षेत्र के पेट्रोल और सीएनजी गैस स्टेशन पर भी 11 नवंबर की रात 12 बजे तक पुराने नोट स्वीकार करने की छूट होगी।

8-देश में किसी को भी इस फैसले की जानकारी इससे पहले नहीं मिली है, ताकि गोपनीयता बरकरार रहे। इसलिए बैंक और डाकघर जैसी वित्तीय संस्थाओं को कम समय में ज्यादा काम करना है। -इस कारण 9 नवंबर को डाकघर और बैंक बंद रहेंगे।

 

 

 

 

 

To Top