Nainital-Haldwani News

नए सिरे से होगा क्रियाशाला भवन का निर्माण,वित्तमंत्री इन्दिरा हृदयेश ने किया शुभारम्भ

हल्द्वानी।  वित्तमंत्री डा0 श्रीमती इन्दिरा हृदयेश ने बरसाती नहर पर स्थित क्रियाशाला भवन के सुधार कार्य का शुभारम्भ  किया। इन मौके पर उन्होंने कहा कि क्रियाशाला का सुधार कार्य अच्छी तरह से किया जाएगा। इसमें कमरों के साथ ही एक हॉल भी बनाया जाएगा जिसमें कर्मकांड की सभी सुविधाए मौजूद होगी। वित्तमंत्री ने कहा कि उनके द्वारा पहले मुक्तिधाम हेतु 5 लाख की धनराशि विधायक निधि से दी गयी थी। इस  क्रियाशाला के कार्य के लिए अगर धनराशि की जरूरत पड़ेगी तो वे अगले वित्तीय वर्ष मे जरूर देंगी।

इस मौके पर मुक्तिधाम समिति के अध्यक्ष बंसत कुमार कंसल ने कहा कि वित्तमंत्री डा0 श्रीमती इन्दिरा हृदयेश का स्पोर्ट हमेशा से  मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा। उन्होने कहा कि क्रियाशाला के पुराने भवन को तोड़क नया बनाया जाएगा। इसके साथ ही  क्रियाशाला के आगे की दुकाने भी तोड़ी जाएगी और उनका सभी निर्माण नए सिरे से किया जाएगा। जो दुकान जिसको आवंटित की गई है उसके नवीकरण के बाद उसे ही दी जाएगी। उन्होंने कहा कि निमार्णकार्य में अभी तक धनराशि की कोई कमी नही है लेकि अगर ये समस्या सामने आती है तो  वित्तमंत्री जी से धनराशि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जायेगा। राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि जीर्णोद्धार कर क्रियाशाला को नया रूप दिया जायेगा तथा कर्मकांड हेतु सभी सुविधाए उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होने दान दाताओं से मरम्मत कार्य हेतु दान देने की अपील भी की। इस कार्यक्रम में राकेश कुमार गर्ग, सतिन्द्र सिह शम्मी, रामबाबू जायसवाल, राजीव कुमार अग्रवाल, बाल किशन अरोरा, स्वतन्त्र कुमार अग्रवाल, रमाकान्त रावत, सुरेन्द्र कुमार गर्ग, अमरजीत सिह सेठी, प्रदीप खंडेलवाल, विनय विरमानी, आरसी पंत, कमल सुखीजा, अभिलाष अग्रवाल, पप्पी भाई अग्रवाल, गोविन्द बगडवाल व राजकुमार केसरवानी आदि मौजूद थे थे।

To Top