Nainital-Haldwani News

नलनी बस हादसा:सुशीला तिवारी में घायलों के लेकर पहुंचा युवक , डॉक्टरों ने पीटा

कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग पर देऱ शाम नलनी के पास एक बस पलट गई। हादसे में एक व्यक्ति की दबने से मौत हुई है और वहीं 24 घायल हुए है। बस में 30 यात्री सवार थे और सभी राजस्थान के थे। हादसे का कारण बस के ब्रेक फेल होने बताया जा रहा है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने नैनीताल पुलिस को सूचना दी जिसके बाद कोतवाल कश्मीर सिंह फोर्स लेकर घटना स्थल पर पहुंचे। घायलों को पुलिस वहान व निजि वाहनों से अस्पताल ले जाया गया।

घायलों को लेकर  आए युवक को ड़ॉक्टर ने मारा

वही बस हादसे  में घायलों को लेकर सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे कालाढूंगी निवासी हरीश मेहरा को डॉक्टरों ने पीट दिया।  हरीश पांच घायलों को लेकर सुशीला तिवारी पहुंचे थे। उन्होंने डॉक्टरों पर आरोप लगया है कि वो लापरवाही से काम कर रहे थे। घायलों का खून बह रहा था और जब हरीश ने डॉक्टरों से लापरवाही ना बरतने को कहा तो डॉक्टरों की टीम ने उसी पिटाई कर दी। इसके कारण हॉस्पिटल में हंगामा हो गया और कुछ देर तक घायलों का इलाज भी बाधित रहा। मामला शांत पुलिस द्वारा कराया गया। वहीं  मेडिकल सुप्रिंटेंडेंट डॉ. एके पांडे ने कहा कि डॉक्टरों पर लगाए गए आरोप झूठे है। युवक ने डॉक्टरों के साथ बदतमीजी । घायलों के इलाज के वक्त डॉक्टरों ने गंभीरता दिखाई है।

To Top