Nainital-Haldwani News

प्रशासन का नया प्लान, ऐसे बचाया जाएगा नैनीताल का पानी , शुरू हुई मुहिम

नैनीताल: विजय सिराडी-  जल संचय दिवस’ को सफल बनाने के लिए नैनीताल के मुख्य विकास अधिकारी(सी.डी.ओ) ने होटल एसोसिएशन के साथ बैठक कर 50 हजार बाथरूम के सिस्टनों में एक लीटर की बोतल डालकर कुछ पानी का वेस्ट कम करने का प्रयास किया है । नैनीताल स्थित जिलाधिकारी सभागार में सी.डी.ओ प्रकाश चंद्र ने होटल एसोसिएशन नैनीताल और मुक्तेश्वर के पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में झील के लगातार घटते जलस्तर को देखते हुये होटल एसोसिएशन से अपनी अपनी राय मांगी गई । नैनीझील के घटते स्तर को देखते हुए प्रशासन ने सरकार के आह्वान पर होटल एसोसिएशन नैनीताल को ‘जल संचय दिवस’ सप्ताह 25 मई से 30 मई तक मनाने के लिए प्रेरित किया है। इस दौरान होटल एसोसिएशन को 50 हजार बोतलों को अपने होटलों के सिस्टन में लगाने के लिए कहा गया हैं । सिस्टनो में आधी बोतल रेत डालकर रखने को कहा गया है ।

https://www.facebook.com/onlinehaldwanilive/videos/1702045800100721/

 

सी.डी.ओ ने बताया कि जल दिवस का रथ पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री की अगुवाई में किया जाना हैं। जबकि जनपद स्थर पर प्रभारी मंत्री द्वारा इसकी अगुवाई होनी तय हुई है। हर विकास खंड और ब्लाक में जल दिवस मनाया जाना हैं। जिले स्थर पर अलचौना विकास खंड भीमताल में छोटे छोटे पौंड बनाए जाने हैं । इसके अलावा 153 वाटर हार्वेस्टिंग टैंक और 96 परम्परागत जल स्रोतों को ठीक करने का कार्य किया जाना हैं। साथ ही नौले और धारे ठीक करेंगे जिससे इस बरसात में एक करोड़ लीटर पानी जमा करेंगे। अभियान 25 मई से 30 जून तक चलेगा ।वही दूसरी तरफ होटल एसोसिएशन मुक्तेश्वर के लोगो का कहना हैं कि ये चीजे पहले से ही की जाती हैं थी, पानी का बचाव करने के लिए सबसे पहले पानी का होना आवश्यक हैं। सुझाव के तौर पर होटल एसोसिएशन का कहना हैं की छोटे छोटे कैचमेंट या पोंड बनाये जाये जिससे पानी के सोर्स को ड्राई होने से बचाया जाये। उन्होंने कहा कि वाटर सेविंग गार्ड्स सभी होटलो में लगे होने चाहिए, जब हम वाटर कंजरवेशन की बात करते हैं ।

To Top