Nainital-Haldwani News

नैनीताल डीएसबी परिसर- स्वच्छता के लक्ष्य के साथ सम्पन्न हुआ पुस्तक मेला

नैनीताल- डीएसबी परिसर की जीबी पंत लाइब्रेरी में आज पुस्तक मेला सम्पन्न हुआ तथा क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 14 नवंबर से 21 नवंबर तक आयोजित इस पुस्तक मेले में विद्या पब्लिसर, एस चंद ,कंसल बुक डिपो,कंसटोडियम,उपकार और अरिहंत सहित कई पब्लिर्स ने बुक स्टोल लगाए थे। आज हुए समापन कार्यक्रम में क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन पुस्तकालय में हुआ।  क्विज़ प्रतियोगिता  में पुस्तकालय के संबध में प्रश्न पूछे गए जिनका जवाब छात्रों ने बेबाकी से दिया। क्विज़ प्रतियोगिता गरिमा  और मोनिका को प्रथम स्थान ,दूसरा स्थान दिपांशु-नवीन और तीसरा पूजा-सुष्मिता को तीसरा स्थान मिला। पुरस्कार को तौर पर छात्रों को पुस्तके दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलानुशासक डॉक्टर आशीष तिवारी रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर ललित तिवारी ने किया। कार्यक्रम में सुचतेन शाह ने सभी मौजूद लोगों का स्वागत किया। कुल 18 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। राष्ट्रगान के साथ पुस्तकालय सप्ताह संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में  हिमांशु,मिनु शाह,पुष्पा बिष्ट, मुन्नी जोशी, गायत्री जोशी और प्रकाश चंद्र पाठक मौजूद रहे। असिस्टेंट लाइब्रेरियन सुचतेन ने इस कार्यक्रम और पुस्तक मेले को सफल बनाने का श्रेष्य पुस्तकालय विभाग के प्रत्येक कार्मचारी को दिया। इसके साथ ही स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत परिसर को स्वच्छ बनाने के लिए छात्रों को  शपथ दिलाई गई। आपको बता दे कि इससे पहले परिसर में पुस्तक मेले का आयोजन दिसंबर 2015 में किया गया था। इस साल के पुस्तक मेले में छात्रों ने अधिकतर प्रवेश परीक्षा के संबधिंत किताबे खरीदी।

To Top