Nainital-Haldwani News

नैनीताल हाईकोर्ट ने पुलिस को नीट-2 के सिलसिले में किया तलब, दो हफ्तों में रिपोर्ट पेश करने को कहा

हल्द्वानी। नैनीताल हाईकोर्ट ने नीट-2 (नेशनल एलजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट) के लीक होने के विषय में दायर याचिका पर सुनावाई शुरू कर दी है। न्यायमूर्ति सुधांशु की एकलपीठ ने इस विषय में सीबीएसई बोर्ड और नैनीताल पुलिस से दो हफ्ते में जवाब देने के निर्देश दिए है। इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 5 सितंबर की तारीख दी है। राजस्थान करोली के रहने वाले अंशुल शर्मा ने इस मामले में याचिका दायर की थी। बता दे 23 जुलाई 2016 को नीट-2 की परीक्षा से एक दिन पहले रामनगर में एक गैंग को पकड़ा गया था। गैंग ने परीक्षा में बैठने से पहले ही 44 बच्चों की परिणाम इक्कठा किया था। पुलिस ने सूचना प्राप्त होते ही छापा मार 5 लोगों को गिरफ्तार किया। लेकिन सीबीएसई ने पेपर के लीक होने की खबर से इंकार किया। याचिकार्ता ने कहा की पेपर लीक होने की पूरी संभावनाए है और इसकों देखते हुए नीट-2 के परिणाम को रोक दिया जाए। कोर्ट ने इस मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस से रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

To Top