Uttarakhand News

पहाड़ की अभी भी शान है मडुवा

 

टिहरी-पंकज जीना- बीज बचाओ गांव बचाओ सम्मेलन  टिहरी गढ़वाल की हेवल घाटी में गांव जड़धार मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन  विजय जरदारी  के नेतृत्व में किया गया था।मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार के कृषि मंत्री माननीय सुबोध उनियाल थे।ये कार्यक्रम स्व o घनश्याम शैलानी(गढ़वाल के गीतकार चिपको शब्द के जन्मदाता) और स्व o कुंवर प्रसून (पूर्व पत्रकार) की स्मृति मे किया गया।जिसमे विभिन्न प्रकार के बीजों की प्रदर्शनी लगायी गयी और गांव मे ही निर्मित मडुवे के बिसकिट्स व मौसमी का जूस प्रदर्शित किये गए। इस प्रदर्शनी में सभी उत्पाद प्राकृतिक रूप से निर्मित थे जिनमें केमिकल का उपयोग नही किया गया। इस अवसर पर कोल्ड स्टोर की मांग टिहरी ज़िले के लिए की गई तथा जैविक कृषि के प्रोत्साहन हेतु मांग की गई। जंगली जानवरों से खेतों को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए बाड़े बनाने की मांग की गई।

 मंत्री जी ने कुर्सी पर बैठने की अपेक्षा ज़मीन पर बैठ कर लोगो की समस्याओं को सुना और जल्द ही निराकरण का आश्वाशन भी दिया। हेवल घाटी की विशेषता ये है कि ये चिपको आंदोलन और विजय जरदारी के बीज बचाओ गांव बचाओ आंदोलन के लिए प्रसिद्ध है। इसके अतिरिक्त ये घाटी श्री देव् सुमन के गांव जौल के लिए भी प्रसिद्ध है। इस अवसर पर कुमाऊंवानी के रेडियो संचालक मोहन कार्की हेवल वाणी रेडियो के रवि सहित समस्त हेवल घाटी के जन प्रतिनिधि व समस्त विभागों के अधिकारियों सहित विशाल जन समुदाय मौजूद था। देखने लायक बात यह है कि मंत्री महोदय इस अवसर पर किये गये वादों को पूरा कर पाएंगे या ये सिर्फ एक सम्मेलन में कही बातें रह जायेंगी।

To Top