Sports News

पूरा विश्व क्रिकेट एक साथ बोल रहा है हैप्पी बर्थडे टू यू “एबी”

नई दिल्ली- आज दुनिया के ऐसे खिलाड़ी का जन्मदिन है जिसने क्रिकेट में बल्लेबाजी के स्तर को एक अलग ही स्थान दिया। उसकी तुलना किसी से नही बल्कि उसी से होती है।  आज ही के दिन सन् 1982 में जन्में थे  दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज अब्राहम बेंजामिन डीविलियर्स । आज एबी अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। डिविलियर्स ने अपनी जिन्दगी में हर वो चीज हासिल की जिसकी हर कोई कामना करता है। उन्होंने जिस काम को हाथ में लिया उसमें वो अव्वल बनकर ही सामने आए। पढ़ाई से लेकर दर्जन भर खेलों में एबी को कई नेशनल पुरस्कार मिल चुके है।  हैं।डीविलयर्स को पूरे विश्व  क्रिकेट के फैंस पसंद करते है। आज की आधुनिक क्रिकेट में एबी का मुकाबला शायद ही कोई कर सके। चारों दिशाओं में चौके-छक्के लगाने की कला ने उन्हें  360 डिग्री खिलाड़ी का  नाम दे दिया है। वनडे क्रिकेट में डीविलियर्स  के खाते में सबसे तेज़ 50 रन (16 गेंद),100 रन (31 गेंद) और 150 रन (64 गेंद )  का रिकॉर्ड दर्ज है ।

साल 2015वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहिनिसबर्ग में खेले गए इस मैच में डिविलियर्स ने सिर्फ 31 गेंदों में वनडे इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा था। मैच के 39वें ओवर में बैटिंग करने उतरे डिविलियर्स ने 59 गेंदें खेलकर 149 रन बनाए थे। अन्य खेलों में भी डीविलियर्स को महारथ हासिल है। अपने स्कूल की अंडर 16 टीम से उन्होंने हॉकी खेला था। उनके नाम 6 राष्ट्रीय स्विमिंग रिकॉर्ड्स दर्ज हैं। वह रग्बी टीम का भी हिस्सा रहे हैं। वह अंडर 19 बैडमिंटन टीम का हिस्सा थे और साउथ अफ्रीका जूनियर डेविस कप टम के सदस्य भी। इसके अलावा उन्होंने स्कूल में कई 100 मीटर रेस भी जीती हैं। यह भी पढ़ें- यूसुफ पठान को झटका, नहीं मिली विदेशी T-20 लीग खेलने की अनुमति खेल ही नहीं पढ़ाई में भी वह चैम्पियन रहे हैं। उन्होंने एक साइंस प्रोजेक्ट के लिए प्रतिष्ठित नेल्सन मंडेला मेडल मिल चुका है। डीविलियर्स ने माना था कि वह हमेशा पढ़ाई करना चाहते थे। उनका सपना डॉक्टर बनने का था।  एबी डीविलियर्स एक सिंगर भी हैं और उनका एक बैंड भी है, जिसके लिए वह गाते हैं।  एबी  का एक बेटा अब्राहम है। वह टेनिस स्टार रॉजर फेडरर और मनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के फैन हैं।

To Top