National News

पेट्रोल 58 पैसे महंगा और डीजल प्रति लीटर 31 पैसे सस्‍ता हुआ

नई दिल्ली। पेट्रोल और ढीजल के दामों में एक बार फिर बदलाव हुए है। एक तरफ पेट्रोल के लिए ग्राहकों को जेब ढीली करने पड़ेगी वही डीजल ने थोड़ी राहत दी है।  पेट्रोल प्रति लीटर 58 पैसे महंगा हो गया है और  डीजल प्रति लीटर 31 पैसे सस्‍ता हो गया है। नई कीमतें शुक्रवार रात 12 बजे के  से लागू होंगी। अगर बात कुछ महीनों की करे तो रेट कुछ इस प्रकार रहे है। इससे पहले नए रेट एक सितंबर को आए थे। जब पेट्रोल 3.38 रुपए और डीजल प्रति लीटर 2.67 महंगा हुआ था। 15 अगस्‍त को भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में एक रुपए और डीजल की कीमत में दो रुपए प्रति लीटर कम की थी। 16 जून को पेट्रोल के दाम पांच पैसे लीटर और डीजल के 1.26 रुपए प्रति लीटर की बढोतरी हुई थी। एक मई से अभी तक चार बार की बढोतरी में पेट्रोल के दाम 4.52 रुपए लीटर और डीजल के 7.72 रुपये लीटर बढ़े हैं। वहीं 31 जुलाई को पेट्रोल 1.42 और डीजल 2.1 रुपए सस्‍ता किया गया था।

दरअसल इंटरनेश्ननल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत करीब 7 डॉलर प्रति बैरल बढ़ गई है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तहत पेट्रोलियम नियोजन और विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) के आंकड़ों के मुताबिक भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की रुपए के विषय में इस अवधि के दौरान 2,723 रुपए से बढ़कर 3,159 रुपए प्रति बैरल हो गई।अगस्‍त के महीने में दो बार अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी होने के बाद सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम कम किए थे। भारतीय भंडार के कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कीमत 28 जुलाई के 40.73 डॉलर प्रति बैरल से बढक़र 10 अगस्त तक 47.14 डॉलर प्रति बैरल हो गई थी जो कि कच्चे तेल कि कीमतों में करीब 7 डॉलर प्रति बैरल की वृद्धि को दिखाता है।

To Top
Ad