Uttarakhand News

बागेश्वर: बिजली गिरने से एक की मौत, बारिश का अलर्ट

 बागेश्वर: बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे ग्रामीण की मौत हो गई।दरअसल आरे गांव निवासी प्रमोद सिंह (50 वर्ष) पुत्र स्व. गोविंद सिंह खेत में रोपाई कर रहा था और अचानक बिजली गिरने से वो उसकी चपेट में आ गए। प्रमोद का शव नदी में गिर गया। पुलिस को शव बरामद हो गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना शाम 6 बजे के दौरान हुई। बिजली की चपेट में आने से प्रमोद की मौत हो गई और उसका शव सरयू नदी में गिर गया। खेतों में काम कर रहे अन्य ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।  कोतवाल टीआर वर्मा की टीम  और फायर ब्रिगेड की टीम ने  शव को नदी से निकाला। मृतक प्रमोद सिंह के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। अचानक हुई इस घटना के बाद गांव व प्रमोद के घर में मातम छा गया है। किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा है कि प्रमोद इस दुनिया में नहीं रहा।

 

यह भी पढे़: हल्द्वानी का देवेंद्र क्रिकेट की पिच में छाने के लिए तैयार

वहीं जिले में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। अचानक तेज बारिश होने से नदियों का जल स्तर बढ़ गया है। वहीं नालियां बंद होने से सड़कों पर तालाब बन गया। जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा। आने जाने वालों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिले के अन्य स्थानों पर भी यही हाल रहा। वहीं देर सांय जिला मुख्यालय में बिजली गुल हो गई। अंधकार छाया हुआ है।आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी तटवर्ती क्षेत्र में रहने वालों को सतर्क कर दिया है। बरसात में नदियों के किनारे अतिरिक्त सतर्क रहे।

 

To Top