Life Style

बार-बार हो रही पतरी से मिलेगा छुटकारा ( वीडियो)

हल्द्वानी: किडनी हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण ऑर्गन है। किडनी का स्वस्थ्य रहना जरूरी है। आजकल के खानपान और भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अपने शरीर पर ध्यान नहीं देते हैं। इसका नकारात्मक प्रभाव हमारे शरीर में पड़ता है। किडनी में पतरी और उसका अहसाह दर्द कई लोगों को परेशान करता हैं। हल्द्वानी साहस क्लीनिक के डॉक्टर एनसी पांडे ने किडनी के दर्द और उसे स्वस्थ्य रखने के लिए  होम्योपैथिक दवा बताई। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों की पतरी निकलने के बाद बार-बार बनती है। वह इससे काफी परेशान रहते हैं।इन लोगों को यह समस्या आती है उन्हें calcium की वस्तुओं के सेवन से दूर रहना चाहिए।

होम्योपैथिक दवा

  • CINCHONA OFFICINALIS 30 (2-2 बूंदे दिन में तीन बार )
  • BERBERIS VULGARIS Q (10-10 बूंदे दिन में तीन बार )
  • DIOSCOREA VILLAOSA Q (10-10 बूंदे दिन में तीन बार )
  • CANTHARIS Q (10-10 बूंदे दिन में तीन-छ बार )
  • SBL DROP 3 ( 20 बूंदे दिन में तीन बार )

 

 

To Top
Ad