Nainital-Haldwani News

बिंदुखत्ता: काश बबलू ने हेलमेट पहना होता तो बच जाती परिवार के इकलौते बेटे की जान

लालकुआं: बारात में शामिल होने जा रहे युवक की बाइक रपटने से मौत हो गई। मृतक युवक का नाम बबलू जोशी (21) पुत्र तारा दत्त जोशी था। वह बिंदुखत्ता के इंदिरानगर द्वितीय का रहने वाला था। बबलू घर का इकलौता चिराग था।मामला बुधवार रात का है। बबलू जोशी अपने दोस्त पंकज के साथ इंद्रानगर ट्रॉली लाइन के एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहा था। विवाह समारोह से सौ मीटर पहले बाइक असंतुलित होकर रपट गई, जिसके चलते बाइक चालक बबलू के सिर में गंभीर चोट लग गई, जबकि बाइक सवार पंकज को हल्की चोटें आई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 से दोनों को सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सकों ने बबलू को मृत घोषित कर दिया जबकि उसके साथी पंकज को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।लालकुआं में बाइक रपटने से युवक की मौत

घटना स्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक बबलू की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी। बबलू दिल्ली की किसी कंपनी में नौकरी करता था। वह आजकल यहां छुट्टी में घर आया था। तीन भाई बहनों में बबलू इकलौता भाई था। लोगों ने यह भी बताया कि बबलू के पास हेलमेट था लेकिन उसने उसे पहना नहीं बल्कि अपने दोस्त पंकज को दिया हुआ था। अगर उसने हेलमेट पहना होता था उसकी जान बच जाती। यह भी सामने आया है कि कुछ माह पहले ही बबलू की बहन की मृत्यु हुई थी अब  इकलौते बेटे की असामयिक मौत ने परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। लोगों के मुह पर केवल एक ही बात है काश बबलू ने हेलमेट पहना होता।

To Top