Nainital-Haldwani News

बिजली चोरी कर रहे चार लोगों को विजिलेंस टीम ने दबोचा

हल्द्वानी। एक तरह सरकार 24 घंटे बिजली का लक्ष्य बना रही है। दूसरे ओर कुछ लोग अपने फायदे के लिए देश की विकास गति के साथ खिड़वाड़ कर रहे है। अपने भ्रष्टाचार की कथा कोई नही पड़ता सभी को राजनीति में मौजूद लोग ही भ्रष्ट दिखाई देते है। शहर के जवाहरनगर और टनकपुर रोड क्षेत्र में शनिवार को विजिलेंस  टीम ने बिजली चोरी कर रहे 4 लोगों को पकड़ा। पुलिस ने चारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। खबर के मुताबिक विजिलेंस टीम को को बिजली चोरी की गतिविधियों की सूचना मिली थी। एसडीओ अजय भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शनिवार को जवाहरनगर नजाकत बगीजा और टनकपुर रोड में छापेमारी की। इसी दौरान परवेज खान चोरी की बिजली से एसी चलाते हुए पकड़े गए। दूसरी ओर ऱाशिद अली और शादाब के मीटर में गड़बड़ी पाई गई। वही मोहम्मद फईम काटा डालकर बिजली की चोरी करते हुए पकड़े गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बिजली चोरी करने के उपक्रणो को जब्त कर लिया है। एक तरफ पहाड़ी क्षेत्र बिजली ना होने से परेशान है तो शहर में अपने आप को शिक्षित कहने वाले लोग इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे है।

To Top
Ad