News

बैंक के बाहर महिला ने की मनचलों की धुनाई

हरिद्वार: 500 और 1000 के पुराने नोट बंद होने के बाद से देश बैंक की लाइन में खड़ा है लेकिन कुछ लोगों की नियत यहां भी संदेह के घेरे में है। एक बैंक के बाहर विवाहित युवती के छेड़ना मनमलों को भारी पड़ गया । खबर कनखल थाना क्षेत्र की है जहां एक नवविवाहिता जियापोता में बैंक में पुराने नोटों को बदलने के लिए लाइन में लगी थी। तभी कुछ मनचले काफी वक्त से वहां के चक्कर काट रहे थे। उसके बाद वो मनचलें बैंक की लाइन में खड़े हो गए और महिला के लिए अश्लील टिप्पणी भी कर दी। पहले तो महिला ने कुछ नही कहा लेकिन जब मनचलों की हरकतों में विराम नही लगा तो उसने  बैंक के बाहर ही मौके पर ही मनचलों को चप्पल से जमकर धुनाई कर दी। भीड़ बढ़ने पर मौका पाकर मनचले वहां से फरार हो गए। इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। उसके बाद थाना पुलिस ने बैंक ब्रांच के बाहर सिपाहियों को तैनात किया गया। लेकिन जगजीतपुर चौकी प्रभारी डीपी काला ने ऐसे कोई घटना की जानकारी होने से इनकार किया है। चौकी प्रभारी के मुताबिक बैंक शाखा में सिपाहियों को तैनात किया गया था। वहीं आसपास के लोगों के अनुसार इस घटना के बाद ही वहां पुलिसकर्मी तैनात किए गए। दो दिन से आसपास घूम रहे थे मनचले घटनास्थल के आसपास के लोगों की मानें तो मनचले दो दिनों से इस बैंक शाखा के आसपास घूम रहे थे। ये लोग बैंक शाखा में आती-जाती महिलाओं पर लगातार फब्तियां भी कस रहे थे। इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई थी, लेकिन पुलिस ने पहले से इस ओर कोई तवज्जो नहीं दी। बुधवार को जब मनचलों के हौसले बढ़ गए और नवविवाहिता ने उनकी जमकर खबर ली, तब चौकी पुलिस से कांस्टेबल वहां तैनात किये गए।

 

news source- hindustan

To Top