Regional News

बैलेट पेपरों में दस का नोट मिलने से मुरादाबाद में काउंटिग के दौरान हंगामा (वीडियो वायरल)

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश में आज निकाय चुनाव परिणामों के लिए  वोटों की काउंटिग जारी है। सभी की नजरें प्रदेश में निकाय चुनाव के परिणामों पर है। इसी बीच मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में नगर निकाय चुनाव की मतगणना के दौरान किछ ऐसा हुआ है जिससे हड़कंप मच गया है।  उस वक़्त हंगामा मच गया जब पहले ही राउंड मे बीजेपी की मोहर लगे बैलेट पेपरों मे दस नोट निकलने लगे। नोट केवल एक या तो बैलेट पेपर में नहीं थे बल्कि प्रत्येक बैलेट पैपर के बीचों बीच मे दस का एक नोट रखा मिला। ये मामला जैसे ही सामने आया वैसे ही काउंटिंग केंद्र पर हंगामा हो गया। विरोधियो ने इसे भाजपा की साजिश करार दिया। वहीं भाजपा प्रत्याशी राजपाल कश्यप ने नोटों को लोगों का प्यार बताया तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी जहांगीर कुरैशी व निर्दलीय उम्मीदवार इरफ़ान सैफी समेत तमाम विरोधी प्रत्याशियों ने इसे भाजपा की खरीद फरोख्त बताया। उधर रिटर्निंग ऑफिसर आशीष मिश्रा ने कहा की जिन बैलेट पैपर के साथ नोट निकले है उन्हें निरस्त किया जाएगा और प्रत्याशी के खिलाफ भी मतदाताओं को रिझाने का मामला दर्ज किया जाएगा।

वीडियो देखने के लिए अगली स्लाइड पर जाए

Pages: 1 2

To Top